Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:55 AM

15 जनवरी 2025 तक छावनी ओवर ब्रिज होगा चालू...

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक को विनय कुमारश्रीवास्तव ने छावनीओवरब्रिज का जायजा लिया,संवाददाता को बताया कि हर हाल में 15 जनवरी 2025 तक परिचालन शुरू हो जाएगा,उन्होंने आगे बताया कि छावनी ओवरब्रिज का काम लगभग पूरा हो चुका है, दिसंबर के अंत तक ही इसके फंक्शनल होने की समय सीमा निर्धारित की गई है, बावजूद इसके यदि कुछ कर्मियों की वजह से यह शुरू नहीं हो पता है तो 15 जनवरी 2025 तक निश्चित तौर पर शुरू हो जाएगा।डीआरएम विशेष गाड़ी से बेतिया पहुंचे थे,जहां उन्होंने रेलवे सुरक्षा व संरक्षण के मद्देनजर स्टेशन का निरीक्षण किया,इस दौरान उन्होंने स्टेशन मास्टर कक्ष में संचिकाओं को देखा, सुरक्षा के मद्देनजर उपलब्ध उपकरणों की जानकारी ली, वहीं स्टेशन परिसर में निर्माण हो रहे कार्यों का भी जायजा लिया। मौके पर सीनियर डी आईएन को- ऑडिशन, संजय कुमार एओएम,राजू पांडे, ए डीईएन, अखिलेश्वर मिश्र, स्टेशन अधीक्षक, लालबाबू रावत,शशि भूषण सिंह,चंदन कुमार आदि उपस्थित थे।

Karunakar Ram Tripathi
32

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap