छोटी कब्रिस्तान में पेवर ब्लॉक से निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,बेतिया नगर निगम के वार्ड नंबर 11 में स्थित, छोटी कब्रिस्तान में नगर निगम बेतिया के वार्ड नंबर 11 के योजना मद की राशि से पेवर ब्लॉक लगाने का काम शुरू हो गया है,इसको लगाने में वार्ड पार्षद शकीला खातून और उनके पुत्र इम्तियाजअहमद ने माहती भूमिका निभाई है। इस छोटी कब्रिस्तान के पेवर ब्लॉक लगाने में कल 6 लाख 36हजार 200 का की लागत आएगी। इस छोटी कब्रिस्तान में इस कार्य के हो जाने से मरे हुए लोगों को दफनाने में काफी सहायता मिलेगी,साथ ही जो लोग मरे हुए लोगों को दफनाने के क्रम में कफन दफन के लिएआते हैं,उनको काफी आसानी होगी,अब बड़ी सरलता के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच जाएंगे, इसकी बहुत बड़ी कमी महसूस की जा रही थी,विशेष रूप से बरसात के दिनों में मुर्दा को दफनाने और उनके परिजनों काआने-जाने में बड़ी तंगी महसूस होती थी,इस कष्ट को दूर करने के लिए छोटी कब्रिस्तान कमेटी के सदस्यों ने अथक प्रयास की,साथ ही वार्ड नंबर 11के पार्षद,शकीला खातून और उनके पुत्र इम्तियाजअहमद की लगन से यह काम अंजाम तक पहुंचा।
छोटी कब्रिस्तान कमेटी के सचिव,अध्यक्ष,कोषाध्यक्षऔर समस्त सदस्यों की मेहनत आखिर का रंग लाई,इन लोगों ने वार्ड पार्षद के प्रतिआभार व्यक्त किया है।