परिवार के सभी 12 लोग चिकन पॉक्स के हुए शिकार संक्रमण से फैली सनसनी,ग्रामीण भयभीत
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जोगापट्टी प्रखंड के फतेहपुर चौक स्थित मटकोटवा गांव के राजन पासवान के परिवार में 12 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनको चिकन पॉक्स की बीमारी से ग्रसित बताया जा रहा है।परिवार के सबसे छोटे बच्चों में एक माह पहले लक्षण दिखे थे।ग्रामीण के अनुसार नीम के पत्ते और तेल से इलाज किया गया,इसके बाद धीरे-धीरे पूरे परिवार में बीमारी फैल गई।यह बीमारी पड़ोस में भी पहुंच गई है। लालबाबू पासवान के घर में भी संक्रमण शुरू हो गया है, उनके दो बच्चों में भी लक्षण दिखाई दिए,इसके बाद उन्होंने जोगपट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को फोन कर जानकारी दी। राजन पासवान के परिवार में दिव्या कुमार उम्र 7 वर्ष,अंकुश कुमार,उम्र 9 वर्ष दिव्या कुमारी,उम्र 1 वर्ष, ऋषभ कुमार उम्र 5 वर्ष,इस बीमारी से कराह रहे हैं,वही रिंकू कुमारी,प्रीति कुमारी, रितिका कुमारी,आदित्य कुमार,उदित कुमार और अनीता देवी को आंशिक रूप से संक्रमण हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगापट्टी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,अब्दुल गनी ने संवाददाता को बताया कि मेडिकल टीम को गांव भेजा जा रहा है,टीम जांच कर इलाज और बचाव के उपाय बताएगी, रिपोर्ट जिला को भेजी जाएगी,इसके बाद विशेष मेडिकल टीम को गांव भेजकर संक्रमण को बढ़ने से रोका जाएगा। पीड़ित परिवार में 1 साल पूर्व सुशीला देवी, पति,मंटू पासवान की चिकन पॉक्स से ही मौत हो गई थी, इसको देखते हुए ग्रामीण भयभीत हैं।