Tranding
Sun, 20 Apr 2025 10:09 AM

नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार कर पत्र की प्रति जलाकर किया विरोध प्रदर्शन।

के के पाठक,नीतीश कुमार के विरोध में लगे नारे,13 फरवरी को पटना चलने की अपील..

रिपोर्ट- मोहम्मद आसिफ अता 

हाजीपुर/महुआ/राजापाकर/जन्दाहा(वैशाली)बिहार शिक्षक एकता मंच के आह्वान पर जिले के हाजीपुर,महुआ,राजापाकर,जन्दाहा प्रखंड में काफी संख्या में शिक्षकों ने प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में सक्षमता परीक्षा नियमावली की प्रति जलाकर नियोजित शिक्षकों ने जोरदार विरोध दर्ज किया है।शिक्षकों ने एक स्वर से सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार का नारा बुलंद किया।वहीं अपर मुख्य सचिव के के पाठक के तुगल की फरमान का जोरदार विरोध किया है।सभी नियोजित शिक्षकों ने बिना शर्त राज्यकर्मी की दर्जा देने की मांग किया।कार्यक्रम में शिक्षकों के संयुक्त संगठन "बिहार शिक्षक एकता मंच "के आह्वान पर 10 फरवरी को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस,एवं 13 फरवरी को बिहार विधानसभा घेराव में अधिक से अधिक शिक्षकों को चलने की अपील किया गया।इस अवसर पर जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि इस बार का आंदोलन नियोजित शिक्षकों का करो या मरो का ही आंदोलन नहीं है बल्कि यह न्याय और शैक्षणिक व्यवस्था बरकरार रखने का आंदोलन है।इस आंदोलन को दुनिया एक प्रेरणा के रूप मे याद रखेगी।वहीं महुआ प्रखंड अध्यक्ष अशर्फी दास ने कहा कि अपर मुख्य सचिव के के पाठक के तुगलकी फरमान से पूरी शिक्षा व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई है।नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा नहीं मिला तो सड़क से सदन तक जाम कर दिया जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अशर्फी दास ने किया।इस अवसर पर उपाध्यक्ष ललित दास, प्रखंड सचिव अरुण कुमार,सत्येंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा,कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार सुमन,अब्दुल्ला इमामी,अरविंद कुमार, अमोद कुमार,मोतीलाल पासवान,प्रखण्ड अध्यक्ष परिवर्तनकारी राजीव कुमार,मोहम्मद आशिक हसन मोहम्मद शाकिर, शिवनाथ कुमार,विजय कुमार,श्वेता कुमारी,किरण कुमारी,आमोद पासवान,सोगरा कमर अंसार,रंजीता रंजन, निधि कुमारी,रंजीता मिश्रा,राधा कुमारी,नखत तारा,रंजना सिंह,पंकज कुमार,कुमारी अनिता,नरेश ठाकुर, कुमारी गीता रानी, पूर्णिमा भारती,सुधीर कुमार सुमन,कृष्णनंदन पासवान सुनील कुमार, मुन्ना रजक,विवेक कुमार,प्रदीप शर्मा,मोहम्मद शफी के अलावा काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी।वहीं राजापाकर प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष वकील राय,जन्दाहा प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली के नेतृत्व में बड़ी तादाद में शिक्षकों ने पत्र की प्रति जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।इस अवसर पर जन्दाहा प्रखंड के निशांत कुमार,अंबुज कुमार,मनोज कुमार विमल,देवानंद राउत,मोहम्मद कमालुद्दीन,राजीव कुमार झा,शत्रुघ्न भगत,मोहम्मद इम्तियाज अहमद,रंजीत कुमार,संगीता कुमारी,मीरा कुमारी,मंजू सिंहा,राम बाबू सिंह,अरविंद कुमार, टुनटुन साह,आरती कुमारी, मोहम्मद शाहिद रजा,महेश रजक,रत्नेश पासवान,मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अता आदि समेत दर्जनों शिक्षक,शिक्षिका मौजूद थे।

Karunakar Ram Tripathi
43

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap