Tranding
Sat, 10 May 2025 02:56 PM

अनाथ एवं बेसहारा बच्चों की देखभाल करना सभी का परम कर्तव्य:-- जिलाधिकारी

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

जिलाधिकारी,दिनेश कुमार राय ने आज विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान,बाल गृह एवं पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया,साथ ही संबंधित अधिकारियों कोआवश्यक दिशा-निर्देश दिया।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर रह रहे बच्चों की देखभालअच्छे तरीके से करें,किसी भी बच्चे को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो,इस बात का विशेष ध्यान रखें।प्रत्येक बच्चों की देखभालअपने बच्चे की तरह ही करें,अगर किसी बच्चे को कोई परेशानी होती है तो उसका निराकरण तुरंत करें। बच्चों की देखभाल करने में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। पूरी मानवीय संवेदना के साथ बच्चों की देखभाल करना सुनिश्चित करें,उन्होंने कहा कि अनाथ एवं बेसहारा बच्चों की देखभाल करना ईश्वर की स्तुति करने जैसा है,इस कार्य को पूरीआत्मीयता के साथ करें।निरीक्षण के क्रम में, जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को दी जा रही विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का जायजा लिया गया,संबंधित पदाधिकारियों से इस संदर्भ मेंआवश्यक जानकारी ली गयी, दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों के पठन-पाठन हेतु पाठ्य पुस्तक, कॉपी,कलम,पेंसिल, रबर की समुचित व्यवस्था हर हाल में होनी चाहिए। साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था को निरन्तर मेंटेन किया जाय,उन्होंने निर्देश दिया कि नियमित रूप से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हर हाल में किया जाय। बच्चों को दिये जा रहे खानपान में गुणवता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए,उन्हें उच्च गुणवतापूर्ण खानपान ससमय मुहैया करायी जाय।पर्यवेक्षण गृह के बच्चों द्वारा परिसर में विज्ञान परआधारित नवप्रवर्तन प्रदर्शन लगायी गयी थी, जिसकाअवलोकन,जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया। अवलोकन के पश्चात उन्होंने बच्चों की हौसलाआफजाई करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया,उन्होंने बच्चों से कहा कि सभी को यहां बेहतर सुविधा प्रदान की जा रही है। यहां से निकलने के बाद समाज के मुख्यधारा से जुड़कर समाज एवं देश की सेवा करें।इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार,प्रभारी पदाधिकारी, ब्रजभूषण कुमार सहित अन्य संबंधितअधिकारी उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
29

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap