बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग।
ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर, बिहार।
मुरौल प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में 11, बजे से मुरौल प्रखण्ड कार्यालय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य एवं सकरा सु० विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी उमेश कुमार राम के नेतृत्व में एवं मुरौल प्रखण्ड कांग्रेस के अध्यक्ष अलखनिरंजन शर्मा के अध्यक्षता में बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने की सहित अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना - प्रर्दशन कार्यक्रम आयोजित की गई। श्रीराम ने कहा है कि केन्द्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इसके उपरांत महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुरौल को सौंपा। अवसर पर उपस्थित रहने वालों में :- सकरा सु० विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी उमेश कुमार राम, मुरौल प्रखण्ड कांग्रेस के अध्यक्ष अलखनिरंजन शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजन कुमार, मोo जुबैर आलम, शत्रुघ्न प्रसाद ठाकुर, मोoसद्दाम, रबीन्द्र पोद्दार, फरहान खातुन, मुकेश कुमार सहित अन्य। भवदीय - उमेश कुमार राम, पूर्व प्रत्याशी, सकरा सु० विधान सभा क्षेत्र।