अधिवक्ता सी ओ पी री इश्यू फार्म जमा तिथि बढ़ाकर10 दिसंबर की गई।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
अधिवक्ताओं के सी0ओ0पी0री इश्यू फार्म् जमा की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने के लिए शिव किशोर गौड़ चेयरमैन राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पं रवीन्द्र शर्मा अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने बताया कि प्रदेश में चल रही अधिवक्ताओं की सी ओ पी री इश्यू प्रक्रिया के फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर को बढ़ाकर 10 दिसंबर 2023 कर दी गई । अंतिम तिथि बढ़ने से अधिवक्ताओं में प्रसन्नता है। तिथि बढ़ने की जानकारी चेयरमैन राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश ने फोन पर हुई वार्ता में दी ।उन्होंने बताया कि आप सभी अधिवक्ताओ द्वारा री इश्यू फार्म जमा की तिथि बढ़ाये जाने की मांग को अधिवक्ता हित पाते हुए 30 नवंबर से बढ़ाकर 10 दिसंबर 2023 कर दिया है अब 10 दिसंबर तक री इश्यू फॉर्म बिना लेट फीस के परिषद कार्यालय में जमा किए जा सकते है।धन्यवाद ज्ञापित करने वालो में तरुणेंदु बाजपेई पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन अनूप शुक्ला सुनील भल्ला अनुराग मिश्र अशोक श्रीवास्तव राकेश सिद्धार्थ जागेंद अवस्थी कमलेश गौतम इंदीवर बाजपेयी अभिषेक तिवारी संजीव कपूर मोहित शुक्ला आदि रहे!