Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:12 AM

जन सूराज कार्यालय में, मीडिया कर्मियों के साथ दिवाली मिलन समारोह का हुआ आयोजन,हुए सम्मानित।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय जन सुराज कार्यालय में,धनतेरस एवं दीपावली के औसर पर जिला के सभी,प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,वेब पोर्टल,यू ट्यूबर

के मीडिया कर्मियों के साथ दिवाली मिलन समारोह का आयोजन हुआ,जिसमे उपस्थित सभी मीडिया कर्मियों को इसअवसर पर एकअच्छा दिवाली गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

जन सुराज के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता,गयासुद्दीनअहमद ने संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज के इस कार्यालय में आप सभी प्रिट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओ को इस दिवाली मिलन समारोह केअवसर पर,दीपावली से संबंधित गिफ्ट देकर हम गोर्बान्वित महसूस कर रहे हैं, औरआप सभी मीडिया के बंधुओ से आग्रह भी करता हूं कि जनसुरज के कार्यक्रम एवं उद्देश्यों कोआपके माध्यम से आम जनता तक पहुंचने में काफी सहायता मिलती है, साथ हीआम जनता को इस जन सुराज के बारे में जानने में काफीआसानी भी होती है। 

इसअवसर पर बहुत से मीडिया कर्मी बंधुओ ने संबंधित प्रश्न भी पूछे,जिसका संतोषप्रद उत्तर मीडिया प्रभारी सह मुख प्रवक्ता,गयासुद्दीन अहमद ने दिया।उन्होंने आगे कहा कि जनसुरज एक अभियान है इसको लेकर पूरे बिहार और भारतवर्ष में आम लोगों को जागृत करने के लिए चलाया जा रहा है,ताकि राज्य और देश बदलाव लाकर विकास की धारा प्रवाहित की जा सके। उन्होंने आगे कहा कि मिडिया कर्मियों के माध्यम से जो बातें लोगों तक पहुंचती हैं,वह कारगर सिद्ध होती हैं,और लोग जन सुराज के प्रति अधिक सेअधिक संख्या में अपना सहयोग देने हेतु तत्पर रहते हैं,और साथ में मिलकर काम करने के लिए प्रेरित भी हो जाते हैं।इस कार्यक्रम में,जन सूराज के मीडिया प्रभारी सह मुख्य प्रवक्ता,गयासुद्दीनअहमद ने उपस्थित संवाददाताओ के बीच इसके मुख्य उद्देश्य, कार्यक्रम की अब तक की उपलब्धि सेअवगत कराया।सभी प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,वेब पोर्टल,यू ट्यूबर के मीडिया कर्मियों ने जन सुराज की ओर से धनतेरस और दीपावली के अवसर पर मिले हुए इस छोटे गिफ्ट को प्रेम और सद्भावना का प्रतीक बताते हुएआभार प्रकट किया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
59

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap