बाइक सवार तीन युवकों को बोलोरो ने मारी टक्कर, एक की हुई मौत ,दो हुए घायल
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
एक बाइक पर तीन युवक सवाल होकर जा रहे थे,तभी अचानक मदनपुर से बाल्मीकिनगर जाने वाले मार्ग में,चमैनिया मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सामने सेआ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी,जिससे घटनास्थल पर ही एक युवक की मृत्यु हो गई। मृतक के पहचान गौबरहीया थाना क्षेत्र के गर्दीदोन गांव निवासी, भिखारी माझी के 22 वर्षीय बेटे,नागमणि कुमार के रूप में की गई है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने संवाददाता को बताया कि बाइक पर तीन लोकसभा थे बोलेरो की सीधे टक्कर से बाइक पर बैठे नागमणि कुमार की मौके पर मौत हो गई जब के दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की मदद से गालों को पहले बाल्मीकि नगर सीएससी से ले जाया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बाघ अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया, बगहा में भी दोनों की हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ जिसके बाद डॉक्टरों ने बेचैन इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। बाल्मीकि नगर थाना पुलिस ने अशोक को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले के जांच में जुड़ गई है बोलेरो की पहचान और चालक की रफ्तारी की इच्छा बिन की जा रही है।