Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:28 AM

फर्स्ट ऑस इंडिया 'द स्पोर्टस हब' स्ववैश टूर्नामेंट में लगेगा देश के ख्यातिप्राप्त खिलाड़ियों का जमघट।

चार दिवसीय प्रतियोगिता में 17 राज्र्जी के दो सौ से ज्यादा खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग - प्रदेश की औ‌द्योगिक राजधानी में अखिल भारतीय स्क्वैश प्रतियोगिता पहली बार होगी।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

प्रदेश की ऑट्‌योगिक राजधानी कानपुर में पहली बार देश के 17 राज्यों के लगभग दो सौ पुरुष व महिला खिलाड़ी फर्स्ट ऑल इंडिया द स्पोर्ट्स हव (टीउसएच) टू स्टार स्क्वैश टूर्नामेंट में अपनी प्रतिमा का प्रदर्शन व आकलन करेंगे। चार दिवसीय द स्पोर्ट्स हब टू स्टार अखिल भारतीय स्क्वैश प्रतियोगिता का आयोजन आर्य नगर स्थित टीएसएच में 21 से 24 मार्च तक किया जायेगा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के आयोजन की सभी तैयारिया लगभग पूरी कर ली गई हैं।

यह जानकारी प्रेस कांग्रेस में आज स्पोट्र्स हव के अयरेक्टर ऑपरेशंस पी. के. श्रीवास्तव व उत्तर प्रदेश स्वतैश रैकेट एसोसियेशन के सचिव विनय पांडेय ने संयुक्त रूप से मोहिया को दी। उन्होना बताया कि कानपुर में पहली बार अखिल भारतीय स्क्वैश प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सचिव पांडेय ने बताया कि चार दिवसीय यह प्रतियोगिता कुल 11 कैटेगरी मैस व वुमेन ओपन के अलावा अंडर-15 गल्ली, अंडर-15 व्यावज, अंडर- 11 ब्वायज्ञ, अंडर-13 ब्वायज, अंडर-17 व्यामल, अंडर-19 वायज, मैस ओवर 35, मैस ओवर 45 और गैस ओवर 05 में होगी। टूर्नामेंट नाकआउट आधारित वैस्ट आफ परइन होगा।

टीएसएच के डायरेक्टर ऑपरेशंस पीके श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्ववैश रैकेट एसोसियेशन से मान्यता प्राप्त फर्स्ट ऑल इंडिया द स्पोर्ट्स हवं स्वचैश टूर्नामेंट का उद्‌घाटन 21 मार्च को पुलिस आयुक्त अखिल कुमार बतौर मुख्य अतिथि करेंगे जबकि सीआईआई, यूपी कानपुर चौप्टर के पूर्व अध्यक्ष मनोज गुप्ता विशिष्ट अतिथि हौगे। प्रतियोगिता कर समापन व पुरस्कार वितरण 24 मार्च को होगा। इस अवसर पर कानपुर जीन के अपर पुलिस महानिर्देशक आलोक सिंह मुख्य अतिथि और नगर आयुक्त शिवशरणप्या जीएन विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने बलाया कि टूर्नामेंट कर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म्स पर लहन प्रसारण भी किया जायेगा।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
30

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap