लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृत नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई- डीएम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति नहीं होने पर डीएम ने असंतोष किया व्यक्त
डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर,बिहार।
शुक्रवार को जिला समन्वय समिति की बैठक संग्रहालय सभागार में जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में साख जमा अनुपात, सीडी रेसियो, वार्षिक साख योजना की समीक्षा, ऋण वसूली, सर्टिफिकेट केस के निष्पादन आदि की समीक्षा की गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा वार्षिक साख योजना की बैंकवार समीक्षा में विभिन्न बैंकों की प्रगति असंतोषजनक पायी जाने पर खेद व्यक्त किया गया। सभी बैंकर्स को अगली बैठक तक वार्षिक साख योजना में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप संतोषजनक प्रगति करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिन बैंकों की सीडी रेसियो कम पायी गयी, उन्हें भी निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने और लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया गया। विशेष कर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सबसे कम सीडी रेसियो पर जिला पदाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए उन्हें अपने निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक डिपोजिट आपके बैंक में ही होती है और आपके द्वारा ही इतना खराब प्रदर्शन अपेक्षित नहीं है। इस लिए इसमें सुधार करें और अगली बैठक तक अपने लक्ष्य को पूरा करें। वहीं पीएमईजीपी में भी कुछ बैंकों के खराब प्रदर्शन पर असंतोष व्यक्त की गयी। उन्होंने निर्देश दिया कि अपनी कार्यशैली में सुधार करें और जिले को अन्य जिलों की तुलना में आगे लाने की रणनीति पर काम करें। आपसी सहयोग बना कर काम करें। निर्देश दिए गए कि एमएसएमई में भी बैंकों का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है, अतएव जो बैंक अपने निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे हैं वो इसमें सुधार करते हुए अपने लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित ऋण वितरण में भी बैंकों को प्राप्त हो रहे आवेदन लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृत नहीं किया जाना खेदजनक है। जिन जिन बैंकों में आवेदन पेंडिंग हैं, उसे अधिक से अधिक स्वीकृत करें और सरकार की योजनाओं का का लाभ लाभूकों को दें। साथ ही बैंकों में आने वाले ग्राहकों को भी सरकार की योजनाओं के तहत दिए जाने वाले ऋण की जानकारी दें और उद्योग को बढ़ावा मिले इसके लिए भी लोगों को ऋण प्राप्त करने हेतु जागरूक करें। उन्होंने सभी बैंकर्स को इसे गंभीरता से लेते हुए लक्ष्य की पूर्ति के साथ ही जिले की रैंकिंग में सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगली बैठक तक यदि बैंक अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाए तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। लंबित नीलाम पात्र वादों के त्वरित निष्पादन के लिए नीलाम पत्र पदाधिकारी के कार्यालय से एनपीए खातों में वसूली के लिए परस्पर समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को ऋण के लिए आए आवेदनों की जांच कर उसे अधिक से अधिक स्वीकृत करने तथा लाभूकों को लाभ दिलाने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही एसएलबीसी ऑनलाइन पोर्टल पर भी पेडिंग पड़े आवेदनों का अधिक से अधिक निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर डीडीसी अजीत कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता सहित बैंककर्मी उपस्थित थे।