वैशाली लागोरी टीम बेगूसराय हुई रवाना..
हाजीपुर, वैशाली बिहार लागोरी एसोसिएशन के सौजन्य से प्रथम राज्य स्तरीय लागोरी प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन बेगूसराय में किया जा रहा है। दिनांक 18 अक्टूबर को शाम 5 बजे स्थानीय हाजीपुर रेलवे स्टेशन से वैशाली लगोरी टीम 15 सदस्य रवाना किया गया। वैशाली लगोरी के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि बेगूसराय में दिनांक 19 और 20 अक्टूबर को प्रथम राज्य स्तरीय खेलकूद आयोजित होने वाला है। वैशाली लागोरी टीम इस प्रकार प्रिंस,अंकित,उन्नति राज,मोहम्मद दिलशान, आयुष कुमार,प्रभु कुमार,गोलू,विवेक,अविनाश साहिल,हर्ष राज, आयुष यादव साहिल राज हैं। वैशाली लगोरी टीम के कोच सचिन यादव और टीम प्रबंधक मोहम्मद परवेज आलम टाईगर को नियुक्त किया गया।