स्वयंसेवक बंधुओ ने होली महापर्व के पूर्व एक दूसरे को लगाया गुलाल - अबीर, दी होली की अग्रिम शुभकामनाएं
धनंजय शर्मा
बेल्थरारोड, बलिया, उत्तर प्रदेश
जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में आज शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद प्रभात शाखा पर स्वयंसेवक संघ के कार्यकताओं ने होली महापर्व के मौके पर अबीर- गुलाल लगाकर आपस में गले मिलकर एक दूसरे को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी। होली प्रेम और सौहार्द का संदेश देता है।
बताते चलें कि जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद प्रभात शाखा के बैनर तले नित्य सुबह शाखा लगता है। जिसमें उपस्थित स्वयंसेवक बन्धुओं द्वारा खेल, योग, आसन, व्ययाम आयोजित होता है। शाखा विकिर होने के पश्चात प्रेम, सौहार्द, सदभाव, बुराई पर अच्छाई का प्रतीक होली महापर्व के पुर्व सभी ने सबसे पहले परम पवित्र भगवा ध्वज को अबीर, गुलाल लगाकर व प्रणाम कर होली का शुभारंभ किया । उसके बाद सभी ने अबीर- गुलाल लगाकर एक दूसरे से गले मिले तथा होली की शुभकामना दी।इस मौके पर बाल स्वयंसेवक बन्धु होली के आनन्द में खुशी से उछल,कूद,नाचते गाते एक दूसरे के ऊपर अबीर गुलाल डालते हुए नजर आए। इस अवसर पर सभी के अंदर आत्मीय उत्साह दिखा। इस कार्यक्रम में नगर कार्यवाह पवन वर्मा के साथ अजय पटेल, अशोक गुप्ता, सर्वजीत वर्मा, डा० राघवेंद्र मिश्रा,आदित्य गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा, जय शिव यादव, गोरख मद्बेशिया,जयप्रकाश वैद्य, महेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, सुरेश गुप्ता, सोनू वर्मा, आदित्य, आयुस, स्वपनील,अमन, सुजीत, पवन,आकर्ष, अश्वनी, रूद्र, मयंक, रोशन, अनमोल, अंशिका,दिव्या, परी, खुशबू आदि सैंकड़ों की संख्या में स्वयं सेवक बंधु शामिल रहे।