जीएमसीएच बेतिया में सभी तरह के आधुनिक उपकरण रहते हुए भी रोगियों का संतोषजनक इलाज नहीं।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,बेतिया का सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल में इन दोनों सभी तरह के आधुनिक उपकरण रहते हुए भी रोगियों का संतोषजनक इलाज नहीं हो रहा है,यह खेद का विषय है। स्थानीय अस्पताल प्रशासन की बेरुखी, लापरवाहीअपनी सही जिम्मेवारी नहीं निभा पा रही है,जिसे रोगियों के इलाज होने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।जिला प्रशासन के द्वारा कभी कभीअचानक निरीक्षण कर तो लिया जाता है,मगर सुधार होने की कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है,निरीक्षण के क्रम में, अस्पताल प्रशासन चुस्त दुरुस्त तो नजरआता है,अस्पताल में सभी तरह के बेहतर इंतजाम कर दिए जाते हैं,मगर जिला प्रशासन या अन्य के निरीक्षण के बाद फिर वही ढाक के तीन पात वालीअनियमितजस की स्थिति बन जाती है,जिससे रोगी व उनके परिजन परेशान रहते हैं।अस्पताल प्रशासन के प्रबंधक को शाहनवाज के द्वारा संवाददाता को यह बताया गया कि इसअस्पताल में 59 वेंटीलेटर हैं,इसके अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन प्लांट,लिक्विड ऑक्सीजन टैंक भी लागाया गया है,फिलहाल अस्पताल में 39 वेंटीलेटर चालू है,शेष को
सुरक्षित रखा गया है।
इन्होंनेआगे बताया कि अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ और आईसीयू टेक्नीशियन, चिकित्सकों की भी पर्याप्त संख्या उपलब्ध है।