ट्रक की टक्कर सेऑटो पर सवार एक वृद्ध की हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
ट्रक की टक्कर से ऑटो पर सवार एक वृद्ध का बेतिया छपवा मुख्य पथ पर घटना घटी है। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस की 112 को टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बेतिया सदर मेडिकल कॉलेजअस्पताल भर्ती कराया।मृतक की पहचान,राजेंद्र ठाकुर,उम्र 55 वर्ष के रूप में की गई है,जो एक पेंटर का काम करते थे, पेड़ों पर पेंट करने के काम से वह टेंपो पर सवार होकर जा रहे थे,इसी बीच उलटी दिशा सेआते हुए एक ट्रक ने ठोकर मार दी,जिसे वह टेंपो से गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए,पुलिस की112 की टीम उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल में भर्ती कराया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया,मगर उनके परिजनों ने एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराकर इलाज करना शुरू कर दिया,मगर इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई।मृतक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के परसानगर वार्ड नंबर 4 निवासी,स्वर्गीय जोगेंद्र ठाकुर के पुत्र राजेंद्र ठाकुर के रूप में की गई है।