स्वास्थ्य बीमा कवरआदि को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन
ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार अधिवक्ता पेंशन योजना अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा कवर आदि मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने शताब्दी गेट पर काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शित किया
!इस अवसर पर बोलते हुए द लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पं रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा अधिवक्ता हितार्थ एक मांग पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को 16 अगस्त 2022 को दिया गया था । अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया जाए।को लागू कराने के लिए चरणबद्ध आंदोलन घोषित किया गया! अध्यक्ष रवींद्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मांग पत्र पर समुचित कार्रवाई नहीं की गई जिस पर राज्य विधिक परिषद के चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में आज हम लोगों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित किया है महामंत्री शरद शुक्ला ने कहा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश आगे जो निर्देश देगी उसी के अनुसार अधिवक्तागण आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
प्रमुख रूप से सर्वेंद्र यादव उपाध्यक्ष सचिन अवस्थी मधुर साहू दोनों संयुक्तमंत्री अजय श्रीवास्तव शिव कुमार पांडेय सौरभ शुक्ला अनीता पांडेय मोहित शुक्ला संजीव कपूर विजय सागर अनिल चौधरी आदि रहे!