ढाई लाख की ठगी का मामला हुआ उजागर,प्राथमिकी दर्ज।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
संजय कुमार पांडे से ढाई लाख रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। चिमनी संचालक सहित तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।नगर थानाअध्यक्ष, राजीव कुमार ने संवाददाता को बताया कि संजय कुमार पांडे की शिकायत पर बैरिया थाना के ओझवलीय गांव निवासी,प्रमोद प्रसाद,प्रमोद की पत्नी,चुटन देवी तथा प्रमोद के पिता,शंकर प्रसाद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।कांड काअनुसंधान कर्ता जमादार,रंजन मंडल हैं,तीनों प्राथमिकी अभियुक्त को पकड़ने हेतु पुलिस ने कार्यवाही तेज कर दी है। संवाददाता को पता चला है कि शनिचरी की दुलारपट्टी निवासी संजय कुमार पांडे से इन लोगों ने ढाई लाख की ठगी की है।