30 नवंबर को विधिक सेवा कैंप का होगा आयोजन।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
वंचितों कोआर्थिक एवं सामाजिक न्याय दिलाने के लिए विधिक सेवा कैंप का आयोजन किया जाएगा।इसका उद्देश्य भारतीय संविधान के तहत दिए गए कानूनीअधिकारों के बारे में लोगों को जागरूक करना है। उक्त बातें जिला जज सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष,त्रिलोकी दुबे ने संवाददाता को दी। उन्होंने आगे बताया किआगामी 30 नवंबर को विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होने वाले विधिक सेवा कैंप में चिन्हित किए गए ट्रांसजेंडर के पहचान पत्र बनवाए जाएंगे। साथ हीं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ,सभी लाभार्थियों को दिलाया जाएगा।अंतर्जातीय विवाह योजना,वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ योजनाओं के साथ-साथ गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम एवं बच्चों तथा उनके शिक्षा एवं संरक्षण के विषय पर उन्हें जागरूक करने के साथ साथ उन्हें लाभ दिलाने में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार सहायता प्रदान करेगा।इसके पूर्व जिला जज ने आगामी 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत की तैयारी को ले न्यायिक पदाधिकारी के साथ बैठक की,अधिक से अधिक मामलों का निपटारा कराए जाने को ले उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, अमरेंद्र कुमार राज को विभिन्न विभागों के मामलों को अधिक से अधिक लोक अदालत के माध्यम से निपटारा कराए जाने को ले संबंधित कर्मियों को पूरी तत्परता के साथ पक्षकारों से प्री-सिटिंग कर उन्हें तैयार किए जाने की निर्देश दिए जाने की बात कही।इस मौके पर सभी न्यायिक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।।