ट्रेन के चपेट में आने से युवक का शरीर दो भाग में कटा, युवक का पहचान नहीं
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
एकअंजान युवक जिसकी पहचान नहीं हो सकी है,वह अचानक ट्रेन के चपेट में आकर उसका शरीर दो भागों में बंट गया।यह घटना नरकटियागंज जंक्शन के पश्चिमी भाग में जननायक ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत
ही गई।मृतक कला रंग का पैंट शर्ट पहने हुआ था।मृत युवक की उम्र करीब 32 वर्ष बताई गई है। संवाददाता को पता चला है कि डाउन जननायक ट्रेन से जो अमृतसर से दरभंगा
जा रही थी,उसी से घटना घटी रेल थाना प्रभारी,राज कुमार ने संवाददाता को बताया कि मृत युवक का शव पोस्टमार्टम हेतु बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेज दिया गया है।