Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:34 AM

ज्वेलरी दुकान लूटने की साजिश को पुलिस ने किया नाकाम 4अपराधी पकड़ाए

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

कालीबाग थानाअध्यक्ष रात्रि समय गश्ती पर थे,तभी सूचना मिली कि बुलाकर सिंह चौक के पास स्थित मोहम्मद इरफान के घर में 5 अपराधी हरबे हथियार से लैस होकर बुलाकी सिंह चौक पर स्थित ज्वेलरी की दुकान को लूटने हेतुआए है।थानाअध्यक्ष की सूचना पर,पुलिसअधीक्षक ने सदरअनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,विवेक दीप के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर,पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान मोहम्मद इरफान घर से सीढ़ी होते हुए छत पर जाकर नीचे कूदकर फरार हो गया। इसके बाद मोहम्मद इरफान के घर के कमरों में छुपे हुए चारअपराधी जो भागने के फिराक में थे,उनको पुलिस ने पकड़ लिया।

पकड़े गए 4अपराधियों का व्योरा निम्न है।

1.प्रदीपश्रीवास्तव,उम्र 58 वर्ष,पिता,स्वoरामचंद्र प्रसाद,

साकीन,कोरियापट्टी,थाना पहाड़पुर,मोतिहारी।

2.मोo शकीर उर्फ पंडित,उम्र,55 वर्ष,पिता स्वर्गीय मोहर्रम मियां,साकीन किला मोहल्ला वार्ड नंबर 15,कालीबाग थाना 3.दारा चौधरी,उम्र 43 वर्ष, पिता,स्वर्गीय,भैरव चौधरी,

साकिन,,सरियामन,थाना, बैरिया,पश्चिम चंपारण। गामाचौधरी,उम्र,59 वर्ष,पिता,

स्वo बलीराम चौधरी,सकिन सरियान,थाना बैरिया,पश्चिम चंपारण।

इस छापेमारीदल में,1.ज्वाला सिंह,तकनीकीशाखा

2.नरेश कुमार,तकनीकी शाखा।3.विवेक कुमार बालेंदु थानाअध्यक्ष कालीबाग थाना।4.पवन कुमार पासवान, कालीबाग थाना। 5.सिपाही बबलू कुमार,तकनीकीशाखा।6.सिपाही,विजय कुमार तकनीकी शाखा 7.सिपाही अंकित कुमार,तीनों तकनीकी

शाखा के हैं।छापेमारी के दौरान बरामद सामान में,एक दो नाली लोडेड कट्टा,दो कारतूस,एक टाइगर चाकू लोहा का खंती,लोहे का रड,लोहे का कटर,दो छेनी को

जब्त किया गया,पकाडाए चारोंअपराधियों को जेल भेज दिया गया है,एक फरार अपराधी,मोहम्मद इरफान की तलाश जारी है।

Karunakar Ram Tripathi
17

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap