Tranding
Mon, 07 Jul 2025 05:12 PM

महिला के गर्भाशय से 20 किलोग्राम का ट्यूमर निकला, महिला की बची जिंदगी।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के उज्जैन टोला मोहल्ला में स्थित सेंट्रल वेलफेयर हॉस्पिटल में लोरिया के सुभाष यादव की पत्नी,अंगूरी देवी के गर्भाशय से 20 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला गया है,उसके गर्भाशय में सिस्ट में मौजूद ट्यूमर को दो डॉक्टरों की टीम ने डॉक्टर में,एम रहमान,डॉ नूर हसन हुसैन, एक असिस्टेंट समेत चार लोगों ने करीब 2 घंटे की सर्जरी से इसे सफलतापूर्वक निकाला। सेंट्रल वेलफेयर हॉस्पिटल के डॉक्टर, मुजीबउर रहमान ने संवाददाता को बताया कि महिला का गर्भाशय पूरी तरह से सुरक्षित है,अगर समय से ऑपरेशन नहीं होता तो वह ट्यूमर कभी भी अंदर पेट में फट सकता था साथ में संक्रमण के कारण उसकी मृत्यु हो सकती थी। महिला को अब 7 दिन तक डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।इस सर्जरी के मौके पर लेप्रोस्कोपिक सर्जन व ओटी टेक्नीशियन,मोहम्मद एजाज, अखिलेश कुमार,सुरेश शाह, महिला नर्स,शीला कुमारी, निखहत परवीन,वाजिद अंसारी,उस समय हॉस्पिटल के सभी सदस्य मौजूद रहे। इधर महिला के परिजन ने संवाददाता को बताया कि मेरी पत्नी 6 महीना से दर्द से परेशान रहती थी,इनका उपचार कई जगह कराया, मगर सफलता नहीं मिली। अंत में ऑपरेशन कराना ही पड़ा, जिससे इनकी जान बच गई।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
61

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap