Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:41 AM

पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद आकिब अंसारी ने काठमांडू के रक्त मित्र लॉयन अनिल रत्ना तुलाधार का हुआ भव्य स्वागत।

अंशुल वर्मा 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

वार्ड नंबर 32 शहीद अशफाक उल्ला नगर तुर्कमानपुर से पार्षद पद के उम्मीदवार व् राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद आकिब अंसारी की रहनुमाई में नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित लॉयन क्लब ऑफ काठमांडू ब्लड सर्किल के चार्टर प्रेसिडेंट व् 81 बार के रक्तदाता रक्त मित्र लॉयन अनिल रत्ना तुलाधार का गुरु बाबा रौशन अली शाह बाबा गुरु गोरखनाथ की पावन धरती गोरखपुर शहर के प्रथम आगमन पर सम्मान पत्र, भगवान गणेश की मूर्ति, अंग वस्त्र व माला पहना कर भव्य स्वागत व इस्तकबाल किया गया। इस अवसर पर अनिल रत्ना तुलाधार ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है कि गोरखपुर आगमन पर आप लोगों से मिलकर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं आप लोगों ने मुझे जो प्यार और स्नेह दिया वह बहुत ही काबिले तारीफ है, इस अवसर पर लॉयन रत्ना तुलाधार ने राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के उपस्थित सभी पदाधिकारियों को लॉयंस क्लब की अमेरिकन अंतरराष्ट्रीय पिन व नेपाली अंतरराष्ट्रीय पिन को भेंट किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता व अंतर्राष्ट्रीय शायर ई. मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में आप जो काम कर रहे हैं वह बहुत ही काबिले तारीफ है, इसलिए आपको अंतरराष्ट्रीय पटल पर सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हाजी जलालुद्दीन कादरी व् मकसूद अली ने तहेदिल से अनिल रत्ना तुलाधार का शुक्रिया अदा किया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
45

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap