टेकुना फॉर्म के निकट वीआइपी कार से 170 लीटर विदेशी शराब जप्त, एक गिरफ्तार।
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जिले के गया-डोभी मार्ग स्थित टेकुना फॉर्म के निकट से एक वीआईपी चरपहिया वाहन से 170 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।इस वाहन पर से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है,जो नालंदा जिले के परवलपुर इलाके का रहने वाला है।गिरफ्तार कारोबारी का नाम विकास कुमार पिता रघुनंदन प्रसाद हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रिया भारती ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक वीआईपी चारपहिया वाहन पर लदे 170 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।जप्त डस्टर कार का नंबर जेएच05एआर/ 0951है।उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान में शामिल अधिकारियों में सहायक अवर निरीक्षक अंजनी कुमार, चंद्रशेखर कुमार,ज्योति कुमार, रूचि कुमारी समेत अन्य लोग शामिल थे।