जिलाधिकारी ने किया आनंदेश्वर मंदिर निरीक्षण।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
श्रावण मास के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत आनंदेश्वर मंदिर (परमट कॉरिडोर) में आने वाले हजारों दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, के दृष्टिगत आज मंडलायुक्त लोकेश एम0, जिलाधिकारी विशाख जी0, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आई0ए0एस0 अभिनव गोपाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार और नगर निगम के संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए मंदिर में की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उपस्थित समस्त सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए।
नगर निगम द्वारा मंदिर परिसर के संपूर्ण प्रांगण में पर्याप्त बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित किया जाए।
गंगा स्नान करने वाले स्थल पर चेतावनी बोर्ड लगाते हुए गोताखोर को तैयार करना सुनिश्चित किया जाए।