डाकघरो में एलईडी बल्ब की बिक्री बंद होने सेआम जनता हो रही है परेशान।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय प्रधान डाकघर में एलईडी बल्ब की बिक्री होने से लोगों को कम दाम मेंआसानी से मिल जा रहा था,जिससे आम पब्लिक को सस्ते दामों में सरकारी दर पर उपलब्ध हो जाता था,मगर कंपनी के साथ समझौता का समय खत्म हो जाने के बाद एलईडी बल्ब की बिक्री बंद हो गई है,जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।डाकअधीक्षक ने संवाददाता को बताया कि मार्च 2018 से 2022 तक एलईडी बल्ब की बिक्री की गई,मगर फिलिप्स कंपनी एवं ओरेवा कंपनी से करार समाप्त होने के बाद एलईडी की बिक्री बंद कर दी गई।अभी किसी दूसरे कंपनी से समझौता हुआ है, जिसके अंतर्गत 2 हजार एलईडी बल्बआई हुई है,मगर कंपनी का निर्देशअभी तक प्राप्त नहीं हो सका है,पत्राचार किया जा रहा है,कंपनी का निर्देश आते ही बिक्री शुरू कर दी जाएगी।आम उपभोक्ताओं का कहना है कि बाजार में मिलने वाली विभिन्न कंपनियों के एलईडी बल्ब की अपेक्षा सरकारी रेट से मिलने वाली एलइडी बल्ब 35 से 40% कम दाम में उपलब्ध होता था,जो अब नहीं मिल रहा है,इसके लिए प्रयास करना आवश्यक होगा।