लाभ पहुंचाने का झांसा देकर 5.11 लाख की ठगी हुई
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
इन दिनों ठगी करने का बहुत सारा रास्ता निकल गया है, कभीऑनलाइन,लालच देकर ठगी,कभी एटीएम बदलकर ठगी,कभी शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर ठगी, जमीन के क्रय विक्रय करने में ठगी इत्यादि अनेकों प्रकार के ठगी का काम ठगों को द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में संवाददाता को पता चला है कि क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर मुनाफा का झांसा देकर मुफस्सिल थाने के हरदिया वार्ड नंबर 39 के नवीन कुमार से 5.1 1 लाख रुपए के ठगी कर ली गई है। नवीन कुमार ने ने मुफस्सिल थाना में इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।थानाअध्यक्ष,अभिराम सिंह ने संवाददाता को बताया कि नवीन कुमार की शिकायत पर मझौलिया थाने के यादवटोला अहवर शेख निवासी,आनंद कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है,मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्राथमिकी में बताया गया है किआनंद कुमार उसका मित्र है,दोनों एक दूसरे को विगत 15 वर्षों से जानते हैं,आनंद कुमार ने उसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर साप्ताहिक मुनाफा दिलवाने का आश्वासन दिया। झांसे में आकर उसने 21 दिसंबर 2023 से 4 फरवरी 2024 के बीच उसने 5.11 लाख रुपया की ठगी कर ली।