इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने मोहर्रम जुलूस के सम्बंध में 15 सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
अमन का पैगाम श्रीमान जिलाधिकारी के नाम प्रेषित ज्ञापन समस्याओं के निराकरण के नाम इस आशा व विश्वास के साथ दिनांक 29 जुलाई को संभवत निकलने वाला मोहर्रम का जुलूस आप के सहयोग से ऐतिहासिक होगा।
15 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन अदनान फर्रुख शाह मियां साहब के निर्देश पर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद के नेतृत्व में जिलाधिकारी अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट महोदय को सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया कि बकरीद के मौके पर जिला प्रशासन नगर निगम प्रशासन व विद्युत प्रशासन व समाजसेवियों का सहयोग सराहनीय रहा कमेटी सभी का शुक्रिया अदा करती है और मोहर्रम में और भी बहुत अच्छा बेहतर सहयोग की उम्मीद रखती है ताकि शहरे गोरखपुर में एक अमन का पैगाम पेश करते हुए सांप्रदायिक सौहार्द्र व प्यार मोहब्बत भाईचारा को मजबूत कर सके जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने जिला प्रशासन से मांग किया कि प्रशासन जुलूस मार्गो का निरीक्षण कर लें और संभव हो तो मियां साहब से राफ्ता कायम कर के एक निणर्य लेकर समस्याओं का निराकरण कर ले वर्षा के दिनों में जलभराव का निराकरण जुलूस मागो से किया जाए तथा इमामबाड़ा स्टेट के चारों फाटक की तरफ मेले व अतिक्रमण स्थाई व अस्थाई हटवा दिया जाए विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए कटौती बिल्कुल ना हो जनरेटर की भी व्यवस्था किया जाए नगर निगम द्वारा
चारों फाटक पर यातायात पुलिस की विशेष व्यवस्था हो मेले में महिला पुलिस की तैनाती हो मियां साहब के शाही जुलूस के आगे पीछे व अन्य जुलुसो के आगे पीछे पुलिस बल की तैनात हो विशेष सफाई व्यवस्था टूटी-फूटी सड़कों पथ प्रकाश के लटकते हुये बिजली के तार या डिस के तार हटा दिया जाए या ठीक करा दिया जाए
हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के अध्यक्ष शाकिर अली सलमानी ने कहा अहमदनगर चक्सा हुसैन संत झूलेलाल नगर वार्ड नंबर 74 मुख्यमंत्री कार्यालय से 300 मीटर की दूरी पर बसा है गंदगी का अंबार है हुसैन चौक मुखिया गली वहां दयनीय स्थिति है जल जमाव भीषण गंदगी नगर निगम की लापरवाही से हुआ है निराकरण युद्ध स्तर पर
करा दिया जाए जहां से भी जुलूस निकलता है या ताजियादारी होती है
जिला महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन सभी जुलूस मार्गों का निरीक्षण समय से पूर्व करा ले ताकि जो समस्या हो उसे हल कर लिया जाए जलूस मार्गों पर यातायात पुलिस की समुचित व्यवस्था किया जाए
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से शिया फेडरेशन के अध्यक्ष एजाज अहमद रिजवी एडवोकेट कीर्ति निधि पांडे सैयद वसीम इकबाल डॉ. शकील अहमद, शकील शाही अहमद जुनैद इमरान दानिश अंसारी ख्वाजा अजहरुद्दीन, बीर अली अबू नसर सिद्दीकी, आफताब अहमद, कमर कुरैशी राजू, रज्जाक आसामी, मोहम्मद अनीस एडवोकेट, मिनहाज सिद्दीकी, इमरान अहमद खान, सिद्दीक अली, शमशाद हुसैनआदि