32 वें सालगिरह पर जागृति रेस्टोरेन्ट में धूमधाम से मनाया।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश।
आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष बटेश्वर कुमार कमलापुरी के शादी के 32वें सालगिरह पर जागृति रेस्टोरेन्ट में धूमधाम से मनाया गया तथा इनके जीवन सुख व शान्ति के लिये लोगों ने आशीर्वाद भी दिया। सालगिरह में बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से शाकिर अली उस्मानी, राम आसरे कुरील, श्याम सोनकर, रेहान अहमद, बाबू राम सोनकर पूर्व पार्षद, टोनी गुप्ता, सुधीर यादव, नीरज दीक्षित, लखन सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।