Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:06 AM

पेंशन दिवस पर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पेंशनरों की समस्यायों को उठाया।

हफ़ीज अहमद खान

 कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

पेंशन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी के‌समक्ष पेंशनर्स की मूल भूत‌‌ समस्यायें कोरोना काल में 18माह का मंहगाई भत्ते का रोका गया ऐरियर का भुगतान किये जाने, पेंशन में 15वर्षो तक राशि करण की कटौती को रोक कर न्यायालय के आधार पर 10वर्ष 11माह किये जाने, पेंशनर्स को 65,70,75 वर्ष की आयु में 5,%10% 15%की पेंशन बढ़ोत्तरी , के साथ रेल किराए की छूट जो कोरोना काल में बन्द कर दिया गया था को पुनः चालू किया जाय, का ज्ञापन सरकार ‌के मुख्य मंत्री के लिए अपर जिलाधिकारी को देकर संस्तुति के साथ भेजने का आग्रह किया तथा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एंव यूनानी अधिकारी कानपुर नगर के कार्यालय में चिकित्सा प्रतिपूर्ति पर बरती जा रही लापरवाही से अवगत कराते हुए पञ दिया गया, आज कार्यक्रम में पेंशनरों ने बढ़ चढ़ कर भारी संख्या में भाग लिया,अपर जिलाधिकारी ने 80वर्ष से ऊपर के पेंशनर्स को माला एंव शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट, रविन्द्र कुमार मधुर चंन्दहास सिंह चौहान एडवोकेट, बी एल गुलाबिया, अशोक कुमार मिश्रा, ताराचंद, दुर्गा प्रसाद, शिवकुमार ‌, विमला मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
37

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap