विधानसभा चुनाव,पर्व त्योहार पर विशेष पुलिस छापेमारी अभियान में 50अभियुक्त गिरफ्तार,भेजा गया जेल।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
विधानसभा चुनाव एवं पर्व त्योहारों के मद्देनजर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेतिया पुलिस ने 24 घंटे में विशेषअभियान चलाया पुलिसअधीक्षक,डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर चलाए गए इसअभियान में जिले भर में छापेमारी,वाहन जांच, अभियानों के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने कुल 50 अभियुक्त को गिरफ्तार किया,जिनमें से 40 को जेल भेज दिया गया। उत्पादअधिनियम के तहत 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया वहीं वारंटी की गिरफ्तारी में 10 लोगों को पकड़ा गया,35 अजमानत वारंटी को निपटारा किया गया।पुलिस के इस कार्रवाई में शराब,मादकपदार्थ हथियार औरअवैध इंजन की बड़ी बरामादगी की गई है। छापेमारीअभियान में
584 ग्राम गांजा,3300 लीटर थिनर को जप्त किया गया। साथ ही एक पिस्तौल,दो देसी कट्टा,दो जिंदा कारतूस,12 किलो 584 ग्राम गंजा,452 लीटर देसी शराब,1470 नगद रुपया ,2420 लीटर डीजल, 215 लीटर पेट्रोल ,35 लीटर थिनर और चार प्लास्टिक की कुर्सी शामिल है ।यह कार्रवाई जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में देर रात तक जारी थी। इसके अलावा पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाकर कल 2 लाख 9 हजार 500 जुर्माना वसूल किया,तीन बाइक को भी जप्त की गई। पुलिस ने संवाददाता को बताया कि यह अभियान चुनाव,पर्व त्योहारों के दौरान किसी भीअप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से किया जा रहा है।