पत्नी को अपने शराबी पति को शराब पीने से मना करने पर जान गंवानी पड़ी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक पति को शराब की लत ने इतनाअंधा कर दिया कि अपनी पत्नी को ही मार मार कर,गला दबाकर हत्या कर दी पत्नी से प्रतिदिन शराबी पति को शराब पीने से मना करने को लेकर विवाद होता था, पत्नी नेअपने पति को शराब पीने से मना करने पर उसको अपनी जान गंवानी पड़ी।
घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि प्रखंड मुख्यालय से सटे धूम नगर पंचायत के ब्लॉक रोड बरवा में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है,उसकी पहचान धनंजय शाह की पत्नी,ममता देवी,उम्र 30 वर्ष के रूप में की गई है। एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष, डॉक्टर सपना रानी, पुलिसनिरीक्षक, अवनीश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे,मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। एसडीपीओ ने संवाददाता को बताया कि घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है,एफएसएल टीम की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि सुबह शराब पीने को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ,इस पर पति ने पत्नी को जमकर पिटाई कर दी,इसके बाद उसका गला दबाकर उसकी हत्या भी कर दी। मृतका के नैहर वालों ने पति और सास पर गला दबाकर हत्या करने काआरोप लगाया है,मृतिका के पिता के आवेदन पर, प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।