Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:20 AM

कान्वेंट स्कूलों को चुनौती दे रहा सोनाड़ी देवी स्थित कंपोजिट विद्यालय।

चौक बाजार,महराजगंज,उत्तरप्रदेश

मन में लगन व कुछ नया एवं बेहतर करने का संकल्प हो तो तस्बीर बदलते देरी नहीं लगती । नगर पंचायत चौक के वार्ड संख्या 8 सोनाड़ी देवी नगर स्थित कंपोजिट विद्यालय का रिनोवेशन देखने के बाद लोग चौंक जा रहे हैं।कुछ दिनों पहले इस विद्यालय को देखकर मुंह बिचका लेते थे लेकिन देश की प्रतिष्ठित कंपनी टाटा की संस्था आई एस ए पी एस के सीएसआर फंड से डीएम अनुनय झां के पहल पर एडीएम डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा ने डूडा के माध्यम से कंपोजिट विद्यालय सोनाड़ी देवी को विश्व स्तरीय सुविधाओ के हिसाब से आधुनिकीकरण करा रहे हैं।जो बड़े होटल व माल की तर्ज पर टॉयलेट को बनाया जा रहा है। रसोईघर से लेकर क्लासरूम,स्मार्ट क्लास तक की सभी सुविधाएं विश्वस्तरीय स्तर से कम नहीं है।

  ठीकेदार संदीप त्रिपाठी ने बताया कि एयर पोर्ट विभाग द्वारा गोंद लिए गए नगर पंचायत चौक के दो विद्यालयों को स्मार्ट स्कूल बनाकर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाकर उन्हें निजी स्कूलों की तरह स्थापित करना है।जिस क्रम में प्राथमिक विद्यालय चौक को नगर पंचायत द्वारा 18 लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार कर स्मार्ट बनाया जा रहा है और सोनाड़ी देवी स्थित कंपोजिट विद्यालय के लिए 24 लाख अवमुक्त हुआ है । इस योजना के तहत स्कूलों में मुलभूत सुविधा को बेहतर बनाने के साथ-साथ भवन को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है। बाउंड्री की मरम्मती, फर्श पर टाईल्स, पीने के लिए वाटर प्यूरिफायर लगाने के साथ-साथ क्लास रूम को भी बेहतर बनाया जा रहा है। बच्चों को बेहतर शिक्षा में स्कूल का माहौल व बनावट का बहुत बड़ा योगदान होता है। इसलिए सरकारी विद्यालय को भी मॉडल रूप दिया जा रहा है ताकि बच्चों को निजी और सरकारी स्कूल में फर्क नहीं दिखे।जबकि इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चौक शैलेन्द्र गौतम ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर स्टीमेट के अनुसार सभी कार्य पूर्ण करा लिए जाएंगे ।

Karunakar Ram Tripathi
46

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap