राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में सेवा प्रकल्प का शुभारम्भ
धनंजय शर्मा
बिल्थरा रोड, बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा सेवा विभाग के अन्तर्गत नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र का आज भव्य शुभारम्भ (सोनाडीह मार्ग, निकट सेंट जेवियर्स स्कूल के सामने) हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया विभाग के विभाग प्रचारक अंबेश भाई साहब रहे। इस सेवा प्रकल्प का शुभारंभ अंबेश भाई साहब ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित, पुष्पार्चन व नारियल फोड़कर किया। अंबेश जी ने अपने बौद्धिक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श केंद्र के शुभारंभ का जनहित में ईश्वरीय कार्य बताते हुए कहा कि समाज के बन्धुओं द्वारा स्वयं के सहयोग से इस प्रकार के अन्य सेवा कार्य भी होने चाहिए। जिससे समाज के सभी बन्धुओं को इसका सुगमता पूर्वक सेवा मिल सके। अपने बौद्धिक के क्रम उन्होंने कहा कि पुरे भारत में इस प्रकार के लगभग एक लाख से अधिक सेवा प्रकल्प चिकित्सक बन्धुओं के सहयोग व समर्पण से चलते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिल्थरा रोड नगर इकाई से जुड़कर इस नि:शुल्क सेवा परामर्श के लिए इस सेवा प्रकल्प को अपना समय प्रदान करने के लिए चिकित्सक बन्धुओं व चिकित्सक बहनों को धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति प्रभु श्रीराम व मां भारती से पार्थना किये। उन्होंने चिकित्सक बन्धुओं, बहनों से आग्रह भी किया कि जिस प्रकार आपने अपने समय को इस सेवा प्रकल्प के लिए समर्पित किया है जनहित में अधिकांश लोगों को उचित व सही परामर्श मिले ऐसा आप प्रयास करेंगे। जिससे इस सेवा प्रकल्प के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। यह सेवा प्रकल्प सप्ताह के प्रत्येक सोमवार व मंगलवार को दिन में चार बजे से सात बजे तक चलेगा। इस अवसर पर डा० चन्दन सिंह राठौर, डा० पूजा सिंह व डा० पल्लवी सिंह उपस्थित रही। जो इस सेवा प्रकल्प के पुनित कार्य में अपने समय का समर्पण कर क्षेत्र के लोगों को सेवा प्रदान करेंगे। इस अवसर सेवा प्रकल्प के माध्यम से स्वास्थ्य परामर्श के लिए प्रथम दिन ही नगर व क्षेत्र की काफी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे। जिन्होंने क्रमशः नि:शुल्क इस सेवा प्रकल्प के माध्यम से परामर्श प्राप्त किये।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर इकाई के स्वयंसेवक बन्धुओं के साथ नगर के गणमान्य ब्यक्ति व काफी संख्या में अपने विचार परिवार के कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।