नाबालिक छात्र की निर्मल हत्या के विरोध में कैंडल मार्च।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के पूर्व प्रदेश सचिव कवलजीत सिंह मानू के नेतृत्व में नाबालिक छात्र की निर्मल हत्या के विरोध में कैंडल मार्च कानपुर के गुरुद्वारा कीर्तन गढ साहिब के द्वार पर आयोजन किया गया! पूर्व प्रदेश सचिव ने कहा कि केंद्र में स्थापित भाजपा सरकार केवल झूठे वादे करती है मणिपुर जैसी बड़ी घटना देश के प्रधानमंत्री केवल भाषण देते हैं कातिलो हौसले बुलंद हैं लॉयन ऑर्डर की धज्जियां उड़ी हुई है लेकिन लोग मन की बात सुन रहे हैं सिखों ने बड़ी आक्रोश के साथ कहा कि
मनजोत सिंह छाबड़ा जोकि अपनी पढ़ाई करने कोटा राजस्थान गए हुए थे उनकी वहां हत्या कर दी गई उनकी आत्मा की शांति के लिए आज गुरुद्वार साहिब में अरदास की गई साथ ही जबकि राजस्थान की पुलिस उसको आत्महत्या दिखा रही है जबकि उसके दोनों हाथ पैर बंधे हुए थे और मुंह में पॉलिथीन लिपटा हुआ था साफ स्पष्ट है उसकी हत्या की गई है उसके लिए सीबीआई की जाँच की मांग की इसमे मुख्य रूप से कवलजीत सिंह, सुखवीर सिंह, आत्मजीत सिंह, प्रभजीत सिंह, रवींद्रपाल सिंह आदि उपस्थित रहे!