लूट के आरोप में एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
कब्जे से लूट का एक अदद मोबाइल बरामद।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा लूट के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक गोला के नेतृत्व में उ0नि0 राजेन्द्र कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 178/2024 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अमन मिश्रा पुत्र अमरबहादुर मिश्रा निवासी बघैला थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया तथा लूट का 01 अदद मोबाइल बरामद किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।