Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:25 AM
राजनीति / Dec 23, 2023

बेतिया लोकसभा हेतु सांसद के भावी प्रत्याशी,राजन जायसवाल का प्रेस कॉन्फ्रेंस।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,अम्रपाली होटल के सभागार में,बेतिया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के बेतिया संसदीय क्षेत्र हेतु भावी प्रत्याशी के रूप में,राजन जायसवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें उन्होंनेअपना परिचय देते हुए बेतिया संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की, इन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में एक भावी प्रत्याशी घोषित किये।उन्होंनेआगामी लोकसभा चुनाव बेतिया से लडने हेतु अपने सारे कार्यक्रमों की घोषणा की,साथ ही किन-किन बिंदुओं पर कार्य करेंगे,इसका विस्तृत रूप से जानकारी दी। इन्होंने आगे संवाददाता को बताया कि मेरा एक एनजीओ "हर कदम" के माध्यम से संसदीय क्षेत्र के लोगों को शिक्षा,चिकित्सा,स्वास्थ्य, बिजली,पानी,सड़क, पुल पुलिया का निर्माण के अलावा जीवन उपयोगी सामग्रियों को उपलब्ध कराने में अपनी सहभागिता निभाएंगे संसदीय क्षेत्र के लोगों कोउनके विकास हेतु हर संभव प्रयास करेंगे,साथ साथ अपने संसदीय क्षेत्र के सभी लोगों के समस्याओं का निदान करने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने संवाददाता के प्रश्न का उचित जवाब देते हुए कहा कि हम जो वादाअपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से करेंगे,उसको किसी स्तर से भी पूरा करके दिखाएंगे,अपने संसदीय क्षेत्र बेतिया के जनता के सभी समस्याओं को समाधान करने में दिन रात एक कर देंगे,साथ ही साथ सभी समस्याओं का समाधान करने में अपनी माहती भूमिका निभाएंगे।

Karunakar Ram Tripathi
48

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap