Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:10 AM
अपराध / May 18, 2025

गन्ने के खेत में मिला युवक का शव,हत्या की आशंका।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

एक युवक का शव गन्ने की खेत में मिलने से सनसनी फैल गई,ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि घटना बलुआ भवानूपुर पंचायत के वार्ड नंबर 8 गांव के बबलु कुमार का है। सूचना मिलती है जोगापट्टी और नवलपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। शव घर पहुंचते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी,प्रीति देवी का रो रो कर बुरा हाल है,उसने संवाददाता को बताया कि सुबह उनके पति खाना खाकर पिपरिया पुल की ओर निकले थे,घर से पुल की दूरी करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर थी, वहअपने साला के बैंक खाता को ठीक कराने के लिए गए थे 

दोपहर करीब 3:00 बजे घटना की सूचना मिली कि आपके पति की हत्या कर गन्ने के खेत में फेंक दिया गया है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
29

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap