Tranding
Sun, 14 Dec 2025 03:35 AM

लक्ष्मी देवी लाहोटी मेमोरियल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

31वीं माँ लक्ष्मीदेवी लाहोटी मेमोरियल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आज  सतीष महाना  अध्यक्ष विधान सभा, उ0प्र0) के मुख्यातिथ्य में बी.एन.एस.डी. षिक्षा निकेतन इण्टर कालेज, बेनाझाबर के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का षुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य महानुभावों ने माँ षारदे, स्व0 कृश्णगोपाल एवं स्व0 लक्ष्मीदेवी लाहोटी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।मुख्य अतिथि  सतीष महाना (अध्यक्ष विधान सभा, उ0प्र0) ने श्रद्धेय कृश्ण गोपाल लाहोटी एवं माँ लक्ष्मी देवी लाहोटी का स्मरण करते हुए छात्राओं का मार्गदर्षन करते हुये कहा कि समाज के लिए समर्पित व्यक्ति शरीर छोड़ते है किन्तु वे समाज में चिरकाल तक जीवित रहते है। समाज सदैव उन्हें अपनी स्मृतियों में संजोए रखता है। इस धरा पर माँ से पवित्र षब्द कोई दूसरा नहीं है माँ से बच्चों का सम्बन्ध एक तरफा प्रेम का प्रवाह है माँ वात्सल्य की प्रतिमूर्ति है जो अपने षिषु को निस्वार्थ प्रेम, संस्कार एवं ज्ञान से युक्त कर समाज में सेवा के लिए तैयार करती है। प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों का बहुमुखी विकास होता है। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मा0 पं0 रमाकान्त मिश्र (उपाध्यक्ष - श्री ब्रह्मावर्त सनातन धर्म महामण्डल) ने आयोजन के प्रेरणास्रोत स्व0 कृश्णगोपाल लाहोटी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाष डालते हुए कहा कि बच्चें आगे बढ़े एवं उनमें बहुमुखी प्रतिभा का विकास हो इस हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन विगत 30 वर्शो से होता रहा है और आगे भी होता रहेगा। हम सबको एक कुषल माली के रूप में छात्रों में पल्लवित होती प्रतिभा का विकास करना होगा। जिससे वह गुलाब की तरह खिल उठंे।  इस वर्श यह प्रतियोगिता दिनांक 20 सितम्बर 2022 को बालिका विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुई थी जिसमें स्थान अर्जित करने वाले कुल 56 प्रतियोगियों को आज पुरस्कृत किया गया।

Karunakar Ram Tripathi
116

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap