हुमैरा नसीम ने इंटर साइंस में 74%प्राप्तांक लाकर रिकॉर्ड बनाया,परिवारजन हुए खुश।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर15,गंज नंबर 2 निवासी,स्वर्गीय सगीरआलम सेवानिवृत,प्रधानाध्यापक की पौत्री,हुमैरा नसीम,पिता,नसीम हैदर ने इंटर साइंस 2024 की परीक्षा में 74%प्राप्तांक लाकर एक रिकॉर्ड बनाया है।हुमैरा नसीम, जिनका रोल कोड 35065, रोल नंबर 24010095 है,जो राज संपोषित कन्या उच्च विद्यालय बेतिया,पश्चिम चंपारण से उत्तीर्णता प्राप्त की है।इन्होंनेअपनी लगन,मेहनत के साथ पढ़ाई की एकाग्रता से बिना ट्यूशन के 74% प्राप्तांक के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता प्राप्त की है,इनके पूरे परिवारजन,मोहल्लेवासियों, इष्टमित्र,सगे संबंधियों में खुशी का माहौल है।