Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:16 AM
अपराध / Jun 17, 2025

नाबालिक से दुष्कर्म से संबंधित अभियुक्त को चौक पुलिस ने किया गिरफ्तार

महराजगंज, उत्तर प्रदेश

महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही हेतु व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी निचलौल के कुशल पर्यवेक्षण में थाना चौक पर वादी मुकदमा कृष्णचन्द पटेल पुत्र रामहरख पटेल सा0 वार्ड नं0-07 पडरी बुजुर्ग मोहल्ला शिवनगर नगर पालिका थाना कोतवाली जनपद महराजगंज के प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे पत्नी का भाई उपेन्द्र पटेल पुत्र रमाशंकर पटेल सा0 पिपरा सोनाडी थाना चौक जनपद महराजगंज के द्वारा मेरी पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष (नाबालिक) के साथ शारीरिक सम्बन्ध कई बार बनाता रहा तथा धमकी दिया कि किसी को इसके बारे में बताओगी तो जान से मार देगें। जब मेरी पुत्री घर वापस आयी तो सारी बाते अपनी माता और मुझसे बतायी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 140/2025 धारा 65 (1), 115 (2), 351(2) बीएनएस व 5L/ 6 पोक्सो उपेन्द्र पटेल पुत्र रामाशंकर पटेल सा0 पिपरा सोनाड़ी थाना चौक जनपद महराजगंज के विरुद्ध दिनांक 09.06.2025 व समय 21.38 बजे थाना स्थानीय पर पंजीकृत कर मुकदमा थानाध्यक्ष चौक द्वारा सम्पादित की जा रही थी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु बादस्तुर तलाश की जा रही थी आज दिनांक 17.06.2025 को थानाध्यक्ष अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पता रसी सुरागरसी एवं अभियुक्त की तलाश की जा रही थी कि मुखबिर खास की सूचना पर समय करीब 12.40 बजे ओबरी चौराहा व करौता रोड पर बने ड्रेन पुलिया के पास से अभियुक्त उपेन्द्र उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड लेने हेतु प्रस्तुत किया गया ।

बरामद करने वाले टीम के सदस्य का विवरण

1. थानाध्यक्ष रामचरन सरोज थाना चौक जनपद महराजगंज ।

2. कां0 संतोष पाल थाना चौक जनपद महराजगंज ।

3. का0 धर्मवीर सिंह थाना चौक जनपद महराजगंज ।

Karunakar Ram Tripathi
18

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap