Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:04 AM

मुख्यमंत्री ने सीतापथ को रिमोट दबाकर किया लोकार्पण।

सीएम नीतीश के साथ मंत्री तेजस्वी, विजय व संजय भी रहे मौजूद।

पितृ पक्ष मेले में यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता :नीतीश

 रिपोर्ट:विनोद विरोधी

गया, बिहार।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय झा ने मोक्षदायनी फल्गु नदी के पूर्वी तट पर स्थित सीता कुंड के पास सीतापथ एवं नदी तट के विकास कार्यों का रिमोट दबाकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने सीता कुंड पहुंचकर माता सीता एवं राजा दशरथ का दर्शन पूजन किया। मुख्यमंत्री ने जिला पदाधिकारी के साथ गयाजी डैम में जलमग्न को देखकर मुस्कुराते हुए कहा कि अब कितना अच्छा लग रहा है।सब कुछ आने वाले दिनों में अच्छा हो जाएगा। उत्साह से लवरेज सीएम नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पितृपक्ष मेले में तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता में शामिल है। हमारा प्रयास है कि आने वाले पिंडदानियों को कोई भी मुसीबत का सामना उठाना नही पड़ेगा।आप देख ही रहे हैं कैसा काम चल रहा है। बताने की क्या आवश्यकता है। फल्गु नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने एवं गयाजी डैम के सौंदर्यीकरण के लिए यह कार्य किया गया है। सीतापथ बनने से तीर्थ यात्रियों को सीता कुंड आने-जाने में सहूलियत होगी। मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव, बिहार के पुलिस महानिदेशक एवं जल संसाधन विभाग के सचिव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
57

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap