Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:20 PM

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हाजीपुर में किया गया...

हाजीपुर (वैशाली) बिहार

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर हाजीपुर में किया गया।शिविर का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश वैशाली सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली श्री ओम प्रकाश सिंह , प्रभारी जिला पदाधिकारी वैशाली श्री विनोद कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जीवनलाल, गौरव कमल ने संयुक्त रूप से किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को कानून का लाभ दिलाया जाए। इस हेतु व्यापक जन जागरूकता सभी स्तरों पर की जाए, ताकि न्यायालय पर से मुकदमों का बोझ कम किया जा सके तथा लोगों को त्वरित न्याय दिया जा सके। न्याय पाना लोगों का अधिकार है तथा समय पर लोगों को न्याय मिले यह सुनिश्चित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत द्वारा मुकदमों के निष्पादन से मुकदमों का अंतिम समाधान होता है तथा समाज में अमन, चैन एवं भाईचारा का माहौल काम होता है। इस अवसर पर प्रभारी जिला पदाधिकारी वैशाली श्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आप सभी अपने मुकदमों का निष्पादन शिविर के माध्यम से कराये। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने मुकदमों का निष्पादन कराकर तथा इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें। ताकि दूसरे लोग भी इसका लाभ ले सकें।शिविर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जीवन लाल एवं गौरव कमल ने लोगों से सुलह समझौता के आधार पर मुकदमों के निष्पादन करने की अपील की। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवाकांत झा ने सभी अधिवक्ताओं से अपील की है कि लोक अदालत हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करें तथा शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक मुकदमा के निष्पादन में सहयोग करें। कार्यक्रम का संचालन स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने किया।कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली रितु कुमारी ने किया।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि शिविर में कुल 27020 मामलों को निस्तारण हेतु रखा गया है। जिसमें 19229 पूर्व विवाद वाद तथा 7791 न्यायालय में लंबित मामलों को रखा गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रितु कुमारी ने बताया कि शिविर के द्वारा कुल 2934 मामले का निस्तारण किया गया तथा 9 करोड़ 31 लाख 42 हजार 69 रुपए की राशि का सेटलमेंट किया गया। मामलों का निष्पादन हेतु कल 23 बेंच बनाए गए थे।

Karunakar Ram Tripathi
37

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap