मनरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष में 79.82 लाख लक्ष्य निर्धारित।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जरूरतमंदों को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना चला रखी है इसमें प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को 100 दोनों का रोजगार मैया कराया जाता है, जिले की में इस वित्तीय वर्ष 24-25 में कुल 57 लाख 30 हजार 838 मानव दिवस सृजित किए गए हैं जब के वित्तीय वर्ष के समापन में अभी करीब दो मन से सरल गए हैं कम समय में लक्षित मानव दिवस से जीत करने में संसद की स्थिति है लक्षण वर्ष में कुल सृजित मानव दिवस में महिलाओं को भागीदारी,28 लाख 95 हजार 185 है,जब कि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 5 लाख 64 हजार 519 मानव दिवस सृजित किए गए हैं। वहीं जिला में अनुसूचित जनजाति की संख्या कम होने के बावजूद भी उनके लिए 4 लाख 99 हजार 427 मानव दिवस सृजित किए गए हैं। इसकेअलावा 46 लाख 66 हजार 892 ऐसा मानव दिवस सृजित किए गए हैं,जो इन जातियों के अलावा इन समूह के अलग-अलग लोगों को रोजगार दिलाने में सहयोग बनेंगे।