Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:58 AM

महिला से मारपीट कर 1.20 लाख के गहने के साथ 30 हजार नगद लूटे, प्राथमिकी हुई

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

स्थानीय कालीबाग थाना क्षेत्र में,एक महिला के घर में जबरदस्ती घुसकर,मारपीट, गाली गलौज की गई। अपराधियों ने सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया। महिला ने फिरोज उसके भाई अफरोज,मोहम्मदअसगर और उसके पुत्र असराज के खिलाफ कालीबाग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को बताया कि शाम करीब 6:00 बजे दरवाजा पीटने की आवाज आई,दरवाजा खोलते ही फिरोज,अफरोज ने उसका मुंह दबाया,धक्का देकर घर केअंदर ले गए,दोनों ने उसे बिस्तर पर पटक दिया, नाजायज हरकत करने लगे। इसी दौरानअन्य आरोपीय ने सर पर वार कर दिया,साथ ही अलमारी में रखे 1लाख 20 हजार के गहने,और ₹30 हजार नगद लूट लिया। महिला के चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, मोहल्ले वासियों ने उसके पति को फोन कर बुलाया। पति ने उसे जख्मी हालत में अस्पताल मेंभर्ती कराकर इलाज कराया।

Karunakar Ram Tripathi
21

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap