Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:14 AM

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति में जारी किया नई बीमारी HMPV से बचने का एडवाइजरी।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सचिव,संजय कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी,पश्चिम चंपारण को नई बीमारी,HMPV से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी किया है,जिसकेअंतर्गत 

विभिन्न प्रकार के सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है, जिस तरह कोरोना काल covid 19 में,सावधानियां बरती जा रही थी,ठीक उसी प्रकार इस नई बीमारी HMPV से बचने के लिए लोगों सेअपील की गई है।इस नई बीमारी का लक्षण यह बताया गया है कि यह एक वायरस है,जो सांस लेने के क्रम में फेफड़ों में चली जाती है,जो बहुत तरह से हानिकारक बताई गई है।

इसे सीजनल इन्फ्लूएंजा बताया जा रहा है।भारत में भी दिसंबर 2024 में इस रोग से ग्रसित कई रोगी पाए गए हैं।

जो कोविड-19 की तरह ही सांस के द्वारा फैल रही है,इसे बचने के लिए,बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति पटना ने कई गाइडलाइन जारी किए हैं,इस संबंध में जिला पदाधिकारी, पश्चिम चंपारण,बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया के अध्यक्ष,प्राचार्य,संबंधित नर्सिंग स्टाफ,डॉटर्स,जिला सिविल सर्जन सह सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति,पश्चिम चंपारण को सूचित किया गया है।इस बीमारी के मुख्य लक्षण सर्दी खांसी बुखार,सांस लेने में दिक्कत,नाक की बीमारी, गले में खराश,इस रोग से ग्रसित रोगियों के छींकने, थूकने,सांस लेने से,नजदीक से बात करने से,हाथ मिलाने से दूसरे लोग ग्रसित हो जाते हैं,इसलिए इस बीमारी से बचने के लिए साबुन से हाथ मुंह धोना,नाक और मुंह पर मास्क लगाना,दूरी बनाए रखना,गंदे हाथ सेआंख,नाक, कान,मुंह नहीं छूना,खांसते, छींकते वक्त मुंह पर रुमाल रखना,संक्रमित व्यक्ति से दूर रहना,संक्रमित व्यक्ति को घर मेंआइसोलेट रहना,छोटे-छोटे बच्चे एवं 60 साल से ऊपर वाले व्यक्ति को घर के अंदर रहना,विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

Karunakar Ram Tripathi
40

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap