थाना रामगढ़ताल आजाद नगर चौकी पर मोहर्रम की मीटिंग सम्पन्न।
मोहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं जुलूस में असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रहेगी-थाना प्रभारी शशि भूषण राय।
रिपोर्ट मिन्हाज सिद्दीकी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
आगामी पवित्र त्यौहार मोहर्रम को देखते हुए थाना रामगढ़ताल क्षेत्र के चौकी आजाद नगर पर क्षेत्र के सम्मानित,समभ्रांत व पीस कमेटी की बैठक रखी गई जिसमें मोहर्रम के जुलूस को लेकर विस्तार से चर्चा की । इस बैठक में आने वाले क्षेत्र बड़गो गेहुआसागर कजाकपुर चिल्मापुर बुनियादी बाग रानीबाग आजाद नगर के जुलूस के रूटों को लेकर मोहर्रम आयोजकों के साथ एक अहम बैठक रखी गई। रामगढ़ताल थाना का प्रमुख जुलूस बड़गो, रानीबाग, कजाकपुर, गेहुंआसागर जुलूस है जो मोहर्रम जुलूस जो दो दिन 7वी और 10वी को बड़े धूम धाम से परम्परागत जुलूस निकलता है य़ह जुलूस बहुत बड़ा होता है। य़ह जुलूस अपने मोहल्ले से निकल कर महानगर के प्रमुख शहर रुस्तमपूर ट्रांसपोर्ट नगर,पांडेयहाता, घन्टाघर,रेतीचौक,नखाश से थाना कोतवाली से वापसी होता है जो परम्परागत रूट है। इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे रामगढ़ताल प्रभारी शशि भूषण राय ने कहा मोहर्रम के जुलूस को अमन व शांति मोहब्बत में जुलूस को निकाल कर शहर को एक अच्छा पैगाम दें। आजाद नगर चौकी इंचार्ज अभय नारायण सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन का शांतिपूर्ण अमन से जुलूस निकालने में पूरा सहयोग मिलेगा जिससे हम चाहते हैं कि क्षेत्र के मोतवल्ली भी इसमें हमारा सहयोग करें। इस बैठक मे मोतवली मोमिन अली सिद्दीकी, अजीज सिद्दीकी पप्पू,जमाल अहमद, इस्राइल खान, सहामत अली, पार्षद विनोद पासवान,नन्हें खान,मिन्हाज सिद्दीकी,ईमरान खान, रज्जाक खान शहादत अली,जूबैर खान,गुलाम रब्बानी,पार्षद चंद प्रकाश गोली,पार्षद छात्रधारी यादव,मकसूद खान, बाशीर नेता सफातुला नेता,दिलबहार,जुनेद सिद्दीकी और पुलिस टीम सहित आदि लोग मौजूद रहे।