पुण्यतिथि पर समाजसेविका मुन्नी देवी को दी श्रद्धांजलि
हनुमानजी मंदिर परिसर में स्थापित की कुर्सियां
वसीम अकरम कुरैशी
जयपुर, राजस्थान
समाजसेविका मुन्नी देवी की पुण्यतिथि परिजनों एवं शुभचिंतकों ने धार्मिक एवं सामाजिक सरोकारों के रूप में मनाई। इस दौरान कठपुतली नगर स्थित हनुमान जी के मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुर्सियां भेंट की गई। सीमेंटेड कुर्सियां मंदिर परिसर में श्रद्धापूर्वक स्थापित की गर्इं। वहीं मुन्नी देवी एवं मिश्रा लाल बबेरवाल को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इनकी पावन स्मृति में सुपुत्र भवानी सिंह, सुपुत्री पूजा तथा सुपौत्र यश बबेरवाल द्वारा सीमेंट की कुर्सियां हनुमान जी के मंदिर में स्थापित की गर्इं।
कठपुतली नगर विकास समिति अध्यक्ष डॉ. ओपी टांक के प्रोत्साहन पर परिवारजनों ने यह धर्म एवं सामाजिक सरोकार का कार्य किया। डॉ. टांक ने बताया कि यह योगदान भवानी सिंह बबेरवाल ने दिवंगत माता-पिता के आदर्शों एवं जनसेवा की भावना को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। विकास समिति उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, हेमराज खींची, अरुण कुमार, पंकज कुमार नीरज, भवानी सिंह, हीरालाल भाट, रोशन कलोशिया, अरुण भाट, मनीष सैन, विशाल खींची, मनोज कुमार, संतोष, रिश्तेदार व परिजनों के साथ पहुंचकर मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित कर पुण्य तिथि मनाई गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में वरिष्ठजन मौजूद थे।