श्री राम दरबार पनकी में सुंदरकांड हनुमान कथा पाठ सुन भक्तों ने भंडारे का प्रसाद चखा।
राम जन्मोत्सव पर्व पर श्री राम दरबार सेवा समिति पनकी पावर हाउस ने मनाया राम जन्म उत्सव राम सत्संग मंडल कमेटी ने किया सुंदरकांड पाठ व हनुमान कथा का आयोजन कर भण्डारा चला।
अमित कुमार त्रिवेदी
कानपुर महानगर उत्तर प्रदेश।
पनकी स्थित पावर हाउस मार्केट में स्थित राम दरबार व शिव दरबार में राम नवमी के अवसर में गुरुवार को भक्तों में उल्लास का माहौल बना रहा मंदिर में श्री राम का भव्य दरबार सजाया गया है और सुंदरकांड का पाठ हुआ श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम राम का पूजन बंदन हुआ और जय श्री राम की जयकारा गूंजे साथ ही हनुमान कथा का वर्णन किया गया जहां भक्तों की तालियों से दरबार गूंज उठा l
राम नवमी के पावन अवसर पर मंदिर में राम सत्संग कमेटी के तत्वाधान में सुंदरकांड व हनुमान कथा पाठ का आयोजन किया गया जहां इस सुंदरकांड वह हनुमान कथा का पाठ कर उनका वर्णन किया गया श्री राम व हनुमान द्वार को श्रंगार करके और अधिक राम मय बनाया गया पनकी पावर हाउस सब्जी बाजार के दुकानदारों व दुकानों में आने वाले ग्राहकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर राम दरबार में अत्यधिक भीड़ हो गई वहीं व्यापारियों ने अपना जलपान कराने का सहयोग प्रदान कर भंडारे का आयोजन कराया गया जो भंडारा देर रात तक चलता रहा लोगों ने इस सुंदरकांड का आनंद लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है इस सुंदरकांड में सहयोग कर हनुमान कथा का वर्णन आचार्य पुत्तन पांडे द्वारा किया गया l
इस मौके पर प्रमुख रूप से विद्या शंकर मिश्रा, इंद्र कुमार तिवारी, विमलेश तिवारी, श्री नारायण मिश्रा, विनोद दीक्षित, जय गोविंद शुक्ला, एस0सी0सिंह, राकेश श्रीवास्तव, सत्यम गौड़, ओ पी पांडे राकेश द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे