भीषण ठंड में कंबल वितरण करने,अलाव जलाने की उठी मांग: --सुरैया सहाब
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
भीषण ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन,नगर प्रशासन से गरीब,वृद्धि,असहाय,अपंग पुरुष,महिला के बीच कंबल वितरण करने के साथ साथ शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने की मांग,जदयू महिला सेल की जिलाअध्यक्ष-सह- अंतर्राष्ट्रीय मानवअधिकार संघ भारत की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष,सुरैया सहाब ने जनहित में किया है।इन्होंने जिला के आपदा प्रबंधन से भी आग्रह किया है कि इस भीषण ठंडी में,कंबल वितरण करने के साथ साथ सभी चौक चौराहा परअलाव जलाने की व्यवस्था अभिलंब की जाए ताकि ठंड से ठिठुरने वाले,रिक्शा चालक, तांगा चालक,टेंपो चालक, अभीवंचित वर्ग,गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले महिला,पुरुष,
वृद्ध,विकलांग,गरीब,असहाय को इस भीषण ठंड से मुक्ति मिल सके। रात्रि के समय इस नगर क्षेत्र में ठंड से एक रिक्शा चालक की मौत हो गई है,मृत् रिक्शा चालक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है,पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है।
ताकि गरीबअसहाय,विकलांग, भी भीषण एवं कड़ाके की ठंड से मुक्ति मिल सके।इसके साथ ही जदयू नेत्री ने सभी सामाजिक संगठन,सभी प्रखंड के सभी स्तर के जनप्रतिनिधि से जनहित में अपील की है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में,गरीब असहाय,वृद्ध,विकलांग लोगों के बीच कंबल वितरण करने,सभी चौक चौराहों पर अपने स्तर से अलाव जलाने की व्यवस्था करें,ताकि गरीबों असहायों,वृद्ध,विकलांगों को, इस भीषण ठंडी से उनके जीवन को बचाया जा सके।
इन दिनों पछुआ हवा के बहने से ठंड बढ़ गई है,इस घड़ी में कंबल और अलाव जलाने से एक सहारा बन जाता है।