Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:54 AM

डाक्टर्स डे पर शारदा नारायण हास्पिटल में लगा निःशुल्क शिविर, 96 की हुई जांच

अशक्तों की निःस्वार्थ सेवा ही जीवन का लक्ष्य: डॉ संजय सिंह

मऊः चिकित्सा की अत्याधुनिक प्रणालियों के माध्यम से पूर्वांचल के नगरीय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक आमजन की सेवा करने के ध्येय से कार्य किया जा रहा हैै। ग्रामीण गरीबों से लेकर समाज के अशक्त लोगों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाओं का लाभ देना ही जीवन का लक्ष्य है। शारदा नारायण हास्पिटल के माध्यम से जनपद सहित आजमगढ़ मंडल के सभी क्षेत्रों में सेवार्थ भाव से कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश गरीब लोगों में व्यापक रुप से कार्य किए जाने की आवश्यकता है। इस दिशा में वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा निरंतर प्रयास किया जाता रहेगा। डॉ संजय सिंह ने यह उदगार मंगलवार को डाक्टर्स डे पर शारदा नारायण हास्पिटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किया। मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आगामी वर्ष के कार्यों की रुपरेखा रखा। इस दौरान डॉ एकिका सिंह व डॉ मधुलिका सिंह के नेतृत्व में इंदिरा आईवीएफ़ एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में आयो निःशुल्क चिकित्सा शिविर में बांझपन व स्त्री रोग से जुड़े 96 लोगों को निःशुल्क जांचकर दवाओं का वितरण किया गया।

India khabar
6

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap